बोकारो: 2 से 16 जुलाई तक सभी प्रखंड में होगा उन्मुखीकरण कार्यक्रम, योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
Bokaro: सरकार द्वारा विभिन्न विभागों अंतर्गत गरीबी उन्मूलन एवं ग्रामीण जनता के सहायतार्थ कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के संबंध में पूर्ण जानकारी आमजनों को नहीं होने के कारण इसका यथोचित लाभ सभी को पूर्ण रूपेण प्राप्त नहीं हो रहा है. इसी को देखते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने विभिन्न विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण, कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विभागीय पदाधिकारी के माध्यम से प्रखंड स्तर पर मुखिया एवं पंचायत सचिव का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया है.
उन्मुखीकरण कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी द्वारा अपने विभाग अंतर्गत संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी, कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करना है, ताकि ग्राम पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव के माध्यम से यह जानकारी ग्रामीण आमजनों तक पहुंच सके एवं वह योजनाओं का ससमय लाभ प्राप्त कर सकें.
02 से 16 जुलाई तक सभी प्रखँडों में होगा आयोजन
उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 02 जुलाई से 16 जुलाई तक संबंधित प्रखंडों के प्रखंड सभागार में होगा. 02 जुलाई को चास प्रखंड में, 04 जुलाई को चंदनकियारी प्रखंड में, 06 जुलाई को गोमिया प्रखंड में, 08 जुलाई को बेरमो प्रखंड में, 10 जुलाई को नावाडीह प्रखंड में, 12 जुलाई को चंद्रपुरा प्रखंड में, 13 जुलाई को पेटरवार प्रखंड में, 15 जुलाई को कसमार प्रखंड में एवं 16 जुलाई को जरीडीह प्रखंड में आयोजित होगा.