Homeबोकारोबोल बम के नारे से गूंजा पूरा हरलाडीह दर्जनों कावरिया सुलतांगज रवाना

बोल बम के नारे से गूंजा पूरा हरलाडीह दर्जनों कावरिया सुलतांगज रवाना

बोल बम के नारे से गूंजा पूरा हरलाडीह दर्जनों कावरिया सुलतांगज रवाना
नावाडीह
स्थानीय प्रखंड के बरई पंचायत के हरलाडीह के दर्जनों शिव भक्त झामुमों नेता उमेश महतो के नेतृत्व में रविवार को सुल्तानगंज रवाना हुए।
इससे पूर्व शिव भक्तों द्वारा बोल बम की नारा है बाबा एक सहारा है , बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है है आदि जयकारा से पूरा गांव भक्ति मय हो गया था।
वहीं शिव भक्त राजेश गिरी , उमेश महतो , रामलाल ठाकुर ने कहा कि हम सभी कावरिया बम सुल्तानगंज उतार वाहिनी गंगा से सोमवारी पवित्र जल भर कर औघड़ दानी बोले नाथ को जलाभिषेक कर गांव व क्षेत्र की अमन चेन व खुशहाली की कमाना करेगें।
मौके पर हेमलाल शर्मा, प्रेमचंद कुमार , सपन कुमार, रंजीत कुमार, बिक्कू कुमार, गोलू कुमार, सुशीला देव, मीना देवी , सोहा देवी , भगन तुरी , अंकित शर्मा , सतीश वार्नवाल, प्रदीप वार्णवाल , विरेंद्र वर्णवाल , पप्पू शर्मा आदि बम मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!