HomeBlogभाकपा नेता इफ्तेखार महमूद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया...

भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन, जनहित के मुद्दों पर किया संघर्ष का दावा

भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन, जनहित के मुद्दों पर किया संघर्ष का दावा

अनंत/सुरेन्द्र
बेरमो/डेस्क
भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद ने गोमिया विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने क्षेत्र की जनसमस्याओं और अपने संघर्षों को लेकर कई बड़े दावे किए.

इफ्तेखार महमूद ने कहा, “मैंने आम जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्ष किया है और इसके लिए 12 बार जेल भी जाना पड़ा. झारखंड आंदोलन में भी मेरी सक्रिय भूमिका रही. लगातार आंदोलनों के कारण ही बिजली बिल माफ हो सका है.

सहारा निवेशकों के मुद्दे पर उठाई आवाज

उन्होंने सहारा इंडिया में फंसे निवेशकों के पैसों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि किसी भी नेता या पार्टी ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया है. महमूद ने वादा किया, “अगर मुझे विधानसभा जाने का मौका मिला, तो 6 महीने से 1 साल के अंदर सहारा के निवेशकों का पैसा वापस दिलाने की प्रक्रिया शुरू कराऊंगा.

जनहित के अन्य मुद्दे

उन्होंने सरकार पर गैरमजरूआ जमीन के रसीद न काटने और वन भूमि के बंदोबस्त में लापरवाही का आरोप लगाया. महमूद ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को खेती के दौरान पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है, जिससे रोजगार के अभाव में युवा पलायन कर रहे हैं.

जनहित के मुद्दों के साथ मैदान में उतरने की बात दोहराते हुए इफ्तेखार महमूद ने कहा, “सरकारी योजनाओं के अलावा कोई ठोस काम जनता के हित में नहीं हुआ है. इन्हीं सवालों को लेकर मैं जनता के बीच में हूं और उनकी आवाज को विधानसभा तक ले जाने का संकल्प करता हूं.

महमूद ने भरोसा जताया कि जनता का समर्थन मिलने पर वह अपने वादों को पूरा करेंगे और गोमिया क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular