Homeझारखंडभाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों का 24 अक्टूबर को तेनुघाट में नामांकन

भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों का 24 अक्टूबर को तेनुघाट में नामांकन

भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों का 24 अक्टूबर को तेनुघाट में नामांकन

बेरमो/डेस्क
बेरमो विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी रविंद्र कुमार पांडेय और कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 24 अक्टूबर को तेनुघाट में अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.


प्राप्त जानकारी के अनुसार, नामांकन के बाद दोनों दलों द्वारा निर्धारित स्थान पर आम सभा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति की संभावना है. इस अवसर पर अपने समर्थकों की बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभा स्थलों पर भीड़ जुटाने की तैयारियां की जा रही हैं.

दोनों प्रत्याशियों के नामांकन और सभाओं को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं के बीच विशेष उत्साह देखा जा रहा है, जिससे आगामी चुनावी मुकाबला और दिलचस्प हो गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!