भाजपा की परिवर्तन यात्रा गोमिया पहुंची, हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान
बेरमो/डेस्क
गोमिया: झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है, इसी क्रम में भाजपा की परिवर्तन यात्रा बुधवार को गोमिया पहुंची. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद रविंद्र राय और बोकारो विधायक बिरंची नारायण रथ पर सवार होकर यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे. उन्होंने गोमिया की जनता को संबोधित करते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को भ्रष्ट और विफल करार दिया और जनता से इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
हेमंत सरकार पर निशाना
पूर्व सांसद रविंद्र राय ने अपने संबोधन में हेमंत सोरेन सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, “इस सरकार ने युवाओं को पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन आज तक इस वादे को पूरा नहीं किया. महिलाओं के लिए भी कई वादे किए गए थे, जो सिर्फ कागजों में रह गए. हेमंत सोरेन ने कहा था कि अगर वह अपने वादों को पूरा नहीं कर पाए तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे, लेकिन उन्होंने अपने वादे से पीछे हटते हुए जनता के साथ विश्वासघात किया है.
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने राज्य में बढ़ते अपराध और धर्म परिवर्तन पर चिंता जताते हुए कहा कि झारखंड में धर्म परिवर्तन तेजी से हो रहा है. राज्य के कई जिलों में डेमोग्राफिक बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जिससे सामाजिक संतुलन बिगड़ रहा है. राज्य में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं, दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. यह सरकार इन मुद्दों पर ध्यान देने में विफल रही है.
उन्होंने गोमिया की जनता से एकजुट होकर आगामी चुनावों में भाजपा को समर्थन देने की अपील की. यह समय है कि हम सब एकजुट होकर इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकें और एक स्थिर, सुरक्षित, और विकासशील सरकार के लिए भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करें.
परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य
भाजपा की परिवर्तन यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य में बदलाव लाना और हेमंत सोरेन सरकार की कथित विफलताओं को उजागर करना है. इस यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य में रोजगार, महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार, और धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों को उठाया. रथ पर स्थानीय नेता लक्ष्मण नायक, देव नारायण प्रजापति, प्रहलाद महतो, गोमिया में भाजपा मंडल के अध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम में डॉ सुरेन्द्र राज, विनोद पासवान, शिव शंकर दुबे, रोहित यादव, अजय तिवारी, ओम किंकर वर्मा, भरत स्वर्णकार, दीपक ठाकुर, दरबारी मांझी, आशा पासवान, शीला रानी, काजल देवी, उर्मिला देवी, जानकी यादव, बिट्टू कुमार यादव, दुलाल प्रसाद, राज कुमार प्रसाद, सूरज ठाकुर, राजेंद्र करमाली, शम्बू लाल सहित अन्य लोग शामिल थे.