Homeहजारीबागहजारीबाग: भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी की हुई बैठक

हजारीबाग: भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी की हुई बैठक

हजारीबाग: भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की हुई बैठक

Hazaribagh: भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की सामूहिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने की. संचालन भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट कृष्णा कुमार ने किया. बैठक में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज,
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव लक्ष्मण रवि ने भाग लिया.

बूथ स्तर पर हो संघठन

पार्टी को जन-जन तक पहुँचाने का लक्ष्य तय किया गया है. बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार की गई.

विधानसभा चुनाव में पार्टी उतारेगी प्रत्याशी

बैठक में यह भी तय किया गया कि संगठन और पार्टी आने वाले विधानसभा के चुनाव में अपना प्रत्याशी देगी. इसलिए
प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर काम किया जाएगा.
इस बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए ठोस रणनीति बनाना था. सभी पदाधिकारियों ने मिलकर संगठन और पार्टी के उद्देश्यों को पूरा करने का दृढ़ संकल्प लिया.
बैठक में ये पदाधिकारी थे मौजूद
बैठक में पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और संगठन में सक्रिय रूप से काम करने का संकल्प लिया. ये पदाधिकारियों में शामिल थे:
महेश रंजन, एडवोकेट रोहित रविदास, बासुदेव राम, विजय कुमार, कामिल अख्तर शमिल थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular