भ्रष्टाचार के विरोध में धरना पर बैठे भाजपा नेता विनय कुमार सिंह
बेरमो
बेरमो अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार सिंह ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आय प्रमाण पत्र बनाने के एवज में राजस्व उपनिरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक रवि कुमार द्वारा पैसे की मांग की गई थी।
इस मामले को लेकर कार्यालय परिसर में काफी देर तक हंगामा हुआ। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विनय कुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, राजस्व उपनिरीक्षक रवि कुमार ने इन आरोपों को निराधार बताया।
मामले की जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी संजित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और भाजपा नेता व उनके साथ मौजूद लोगों से बातचीत कर स्थिति को शांत किया।
अमलो में नए पीई ईएंडएम अभय नारायण का स्वागत
बेरमो।
आरसीएमयू ढोरी ईस्ट कोलियरी के बैनर तले मंगलवार को एएडीओसीएम (अमलो) के नए पीई ईएंडएम अभय नारायण का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई यूनियन के अध्यक्ष साघु बाउरी ने की।
इस दौरान कर्मचारियों ने गुलदस्ता और शॉल भेंट कर अभय नारायण का अभिनंदन किया और कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
मौके पर सिनियर मैनेजर शिवाजी सर, मैनेजर अभिषेक कुमार, फोरमैन अभिजीत दत्ता सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी और सदस्य – बादल पांडेय, ललन कुमार, गोपाल नायक, लालू केवट, फणी भूषण ठाकुर, रामानुज कुमार, जिगनेश कुमार, सुगन दास, प्रदीप घोष, सुबोध कुमार, प्रदीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
सीसीएल सीकेएस केंद्रीय अस्पताल ढोरी में 27 सूत्री एजेंडा बैठक सम्पन्न
बेरमो।
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की ओर से सीकेएस केंद्रीय अस्पताल ढोरी में मंगलवार को 27 सूत्री एजेंडा पर वार्ता बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी संजय सिन्हा ने की और संचालन कार्मिक अधिकारी सीता राम यूके ने किया।
बैठक में यूनियन की ओर से अध्यक्ष संजीत ठाकुर, सचिव गौतम लोहार और रवींद्र कुमार मिश्रा सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। एजेंडा में कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं जैसे आवास मरम्मत, शुद्ध पेयजल, सुरक्षा, वेतन विसंगतियाँ, चिकित्सा जांच (सीआरपी, थायरॉइड, ट्रॉप टी, अल्ट्रासाउंड) आदि मुद्दों को शामिल किया गया।
प्रबंधन की ओर से सकारात्मक रुख दिखाते हुए समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया।
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप, सचिव विनय कुमार सिंह, संगठन मंत्री नुनुचंद महतो, डॉक्टर आर.एन. झा, रोहित शर्मा, पुनीत गुप्ता, असैनिक इंजीनियर रामलखन कुमार, ओवरसीयर किशुन रॉय सहित यूनियन और प्रबंधन के कई सदस्य मौजूद रहे।