मंत्री बेबी देवी ने नावाडीह ग्रामीण हाट का किया उद्घाटन, किसानों के लिए नया बाजार शेड तैयार
नावाडीह
नावाडीह प्रखंड के सदर पंचायत अंतर्गत नावाडीह ग्रामीण हाट का महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी ने उद्घाटन किया. उनके साथ प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, झामुमो जिला सचिव जयनारायण महतो, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य किरण देवी, और आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने भी संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मंत्री बेबी देवी ने हाट को बताया किसानों के लिए सौगात:
मंत्री बेबी देवी ने अपने संबोधन में कहा कि अब नावाडीह के किसानों को खुले आकाश के नीचे धूप या बारिश में बैठकर सब्जी बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हाट में तैयार किए गए बाजार शेड से किसानों को आरामदायक माहौल मिलेगा, जिससे वे देर रात तक सब्जी बेचकर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस हाट को मॉडल हाट के रूप में विकसित किया जाएगा और यहां उत्पादित सब्जियों को दूसरे राज्यों की मंडियों में भी भेजने की योजना है.
प्रमुख पुनम देवी ने की शेड निर्माण की सराहना:
प्रमुख पुनम देवी ने कहा कि कई वर्षों से नावाडीह में साप्ताहिक हाट लग रहा था, लेकिन शेड न होने के कारण किसानों को बारिश और धूप में सब्जी बेचने में कठिनाई होती थी. उन्होंने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से अब शेड का निर्माण होने से किसानों को राहत मिलेगी और सभी से आग्रह किया कि इस हाट में प्रतिदिन बाजार लगाएं ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके.
संस्था के सचिव बासुदेव शर्मा का योगदान:
बासुदेव शर्मा ने बताया कि संस्था समय-समय पर महिला किसानों को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि यह दिन बेहद खास है क्योंकि अब नावाडीह में आधुनिक सुविधाओं से युक्त ग्रामीण हाट का उद्घाटन हो गया है. इस हाट में सोलर लाइट, शौचालय, पेयजल, स्टोर रूम सह कार्यालय, और नौ बाजार शेड बनाए गए हैं. शर्मा ने बताया कि इससे पहले बरई पंचायत के जुड़ामना में भी इसी तरह का हाट बनाया गया था, जिसका उद्घाटन भी मंत्री बेबी देवी द्वारा किया गया था.
बाजार समिति को सौंपा जाएगा संचालन का जिम्मा:
उन्होंने यह भी बताया कि अब बाजार समिति को हाट के संचालन का जिम्मा सौंपा जाएगा ताकि इसे बेहतर तरीके से प्रबंधित किया जा सके.
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति:
इस अवसर पर जिप सदस्य फुलमती देवी, भुनेश्वर महतो, उदय साव, अजय कुमार, अरुण कुमार, बब्लू कानू, गणेश कानू, भोला महतो, मुकेश सिंह, प्रदीप महतो, गुड्डू महतो, चंद्रशेखर महतो, मदन महतो, बाबूलाल नायक और दशरथ कुमार समेत कई महिला और पुरुष उपस्थित रहे.
नावाडीह ग्रामीण हाट के उद्घाटन के साथ क्षेत्र के किसानों के लिए बेहतर बाजार और सुविधाजनक व्यापार की संभावनाएं खुल गई हैं, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि की उम्मीद है.