Homeझारखंडमंत्री बेबी देवी ने विद्यार्थियों के बीच 520 साइकिल का किया वितरण

मंत्री बेबी देवी ने विद्यार्थियों के बीच 520 साइकिल का किया वितरण

मंत्री बेबी देवी ने विद्यार्थियों के बीच 520 साइकिल का किया वितरण

Nawadih: नावाडीह प्रखंड के कटघरा स्थित देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय परिसर में शनिवार को कल्याण विभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए 1,600 साइकिलों में से 520 साइकिलें मुफ्त में वितरित की गईं. इस अवसर पर राज्य की महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी, प्रमुख पुनम देवी, और जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने संयुक्त रूप से साइकिलों का वितरण किया.

मंत्री बेबी देवी ने बताया कि राज्य की हेमन्त सोरेन सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है, जिसके तहत 80 सीएम एक्सीलेंस विद्यालयों की स्थापना की गई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि लड़कियों को उच्च पदों पर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और किसी भी असुविधा को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. प्रमुख पुनम देवी ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का शिक्षा हब बनाने का सपना अब मंत्री बेबी देवी पूरा कर रही हैं। नावाडीह में मांडल डिग्री कॉलेज का निर्माण युद्ध स्तर पर हो रहा है और आवासीय विद्यालय के लिए भूमि की तलाश जारी है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया कि दूर से विद्यालय आने वाले छात्रों को मुफ्त साइकिलें दी जा रही हैं, जिससे वे समय पर विद्यालय आकर शिक्षा प्राप्त कर सकें. इसके पूर्व, मंत्री ने कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों के 327 छात्राओं और 193 छात्रों के बीच मुफ्त साइकिल का वितरण किया.

इस कार्यक्रम में मंत्री पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष वृजलाल हांसदा, झामुमों प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, और अन्य स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular