Homeबोकारोमंत्री बेबी देवी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का किया वितरण

मंत्री बेबी देवी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का किया वितरण

मंत्री बेबी देवी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का किया वितरण

Nawadih: बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के नारायणपुर पंचायत में बुधवार को “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे. इस शिविर का उद्घाटन झारखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी, प्रमुख पूनम, मुखिया जयंती देवी, पंसस कालेश्वर महतो, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, और सीओ अभिषेक कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

शिविर में नारायणपुर पंचायत के 1558 लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन दिए. मंत्री बेबी देवी ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य गरीब, मजदूर, और किसान परिवारों को राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना है. उन्होंने राज्य सरकार के विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है.

इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ देने के लिए निर्देशित किया गया. बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ने बताया कि शिविर में अबूआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मइंया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, साइकिल वितरण, राशन कार्ड संशोधन, और बिरसा सिंचाई कूप जैसी योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त हुए हैं.

इस अवसर पर मुखिया जयंती देवी, पंसस कालेश्वर महतो, पशु चिकित्सक संजय कुमार, और अन्य कई प्रमुख लोग भी उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular