Homeबोकारोमंत्री योगेंद्र ने बोकारो में किया झंडोत्तोलन, कहा राज्य सरकार गरीबों के...

मंत्री योगेंद्र ने बोकारो में किया झंडोत्तोलन, कहा राज्य सरकार गरीबों के प्रति है समर्पित

मंत्री योगेंद्र ने बोकारो में किया झंडोत्तोलन, कहा राज्य सरकार गरीबों के प्रति है समर्पित
गोमिया
बोकारो जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ, जहां झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 की बच्चियों ने राष्ट्रीय गान और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बच्चियों ने बैंड की प्रस्तुति दी। मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आजादी के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुषों को नमन किया और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत जिले की 3,63,460 महिलाओं को जुलाई 2025 तक 2,500 रुपये की सहायता राशि दी गई है। शिक्षा के क्षेत्र में जिले का मैट्रिक परीक्षा परिणाम 95.78% रहा और सरकारी स्कूलों के लाखों बच्चों को निःशुल्क पुस्तक, बैग, कंप्यूटर शिक्षा और स्मार्ट क्लास की सुविधा दी गई। स्वास्थ्य सेवाओं के तहत हजारों गर्भवती महिलाओं की जांच, प्रसव, बच्चों का टीकाकरण, गंभीर बीमारी के मरीजों को अनुदान और 1,697 किडनी मरीजों को डायलिसिस सुविधा दी गई।
खेलों में जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया। अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य आवासीय योजनाओं के तहत हजारों घर स्वीकृत और पूर्ण किए गए। ग्रामीण विकास में मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम योजना और सिंचाई कूप योजनाएं संचालित हैं। खाद्य सुरक्षा योजनाओं से लाखों परिवारों को अनाज, नमक और सस्ते भोजन की सुविधा दी जा रही है।
किसानों को धान अधिप्राप्ति, बोनस, धोती-साड़ी वितरण तथा पेंशन योजनाओं से लाखों लाभुकों को सहायता मिली। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 491 लाभुकों को ऋण, लाखों छात्रों को छात्रवृत्ति और साइकिल दी गई। वनाधिकार कानून के तहत 56 पट्टे स्वीकृत हुए। महिला स्वावलंबन के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर संचालित है, जो चिकित्सा, कानूनी और सामाजिक सहायता प्रदान करता है।
समारोह में पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गाडिदेसी उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी, पुलिस बल और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!