HomeBlogमंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का पदभार ग्रहण किया

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का पदभार ग्रहण किया

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का पदभार ग्रहण किया

रांची
शुक्रवार की देर शाम, नवनियुक्त पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने नेपाल हाउस स्थित विभागीय कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर विभाग के सचिव मस्तराम मीणा, अपर सचिव विजय गुप्ता, अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री जी का बुके भेंटकर स्वागत किया और अपना परिचय दिया.

पदभार ग्रहण के दौरान, मंत्री श्री प्रसाद ने विभाग की प्राथमिकताओं और योजनाओं को लेकर अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए, जिनमें परियोजनाओं की समयबद्धता सुनिश्चित करना और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट के समाधान पर जोर देना शामिल है.

मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि वे जल्द ही अपने दूसरे विभाग उत्पाद एवं मद्द निषेध का भी पदभार ग्रहण करेंगे. सरकार की योजनाओं को सख्ती से लागू करेंगे.

इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारियों ने मंत्री जी के नेतृत्व में विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular