Homeबोकारोमंत्री योगेंद्र प्रसाद ने महानवमी पर किया गोमिया क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा...

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने महानवमी पर किया गोमिया क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पंडालों का दौरा

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने महानवमी पर किया गोमिया क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पंडालों का दौरा
गोमिया
महानवमी के शुभ एवं पावन अवसर पर बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया प्रखंड अंतर्गत कई दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सबसे पहले गोमिया के बांध स्थित दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे कथारा चार नम्बर, हजारी, स्वांग, लटकुट्टा पलिहारी गुरुडीह स्थित श्री श्री गंजौरी माता मंदिर तथा आईईएल दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे। अंत में उन्होंने गोमिया थाना चौक स्थित दुर्गा पंडाल में जाकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया।
दौरे के दौरान विभिन्न पूजा समितियों एवं क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। लोगों ने पारंपरिक ढंग से फूल-मालाओं और जयकारों के साथ उनका अभिनंदन किया। मंत्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उन्हें महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और माता रानी से समस्त क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।
पूरे क्षेत्र में मंत्री के दौरे को लेकर उत्साह का माहौल रहा। लोगों ने इसे क्षेत्र की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ा महत्वपूर्ण क्षण बताया। दौरे के क्रम में विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!