मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एलआरडीसी ने किया समीक्षा बैठक
Gomia: गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का नेतृत्व बेरमो के भूमि सुधार उप समाहर्ता सदानंद प्रसाद ने किया. बैठक में बीडीओ महादेव कुमार महतो और सीओ प्रदीप कुमार महतो भी मुख्य रूप से शामिल थे.
भूमि सुधार उप समाहर्ता ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर मतदाता सूची में सुधार करें. इसके अंतर्गत फार्म 6 भरकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का नाम दर्ज किया जाना चाहिए और फार्म 7 भरकर ऐसे मतदाताओं का नाम हटाना चाहिए जो संबंधित जगह छोड़कर कहीं और चले गए हैं. नाम हटाने से पूर्व संबंधित मतदाता या पंचायत के मुखिया को नोटिस देना आवश्यक है.
साथ ही, जिन मतदाताओं के फोटो ब्लैक एंड व्हाइट हैं, उन्हें रंगीन फोटो से बदलने का निर्देश भी दिया गया. इस बैठक में रोजगार सेवक विनय गुरु, कपिलदेव रविदास, विशाल कुमार डे, संतोष पंडित, सुभाषचंद्र महतो, बीएलडब्ल्यू राजकिशोर मिश्र और पंचायत सचिव सोनम कुमारी आदि उपस्थित थे.