महिला पर्यवेक्षिकाओं और सेविकाओं को मिला मोबाइल, उपायुक्त ने किया वितरण
अनंत/डेस्क
बोकारो जिले की महिला पर्यवेक्षिकाओं (एलएस) और आंगनबाड़ी सेविकाओं को उनके कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिए मोबाइल फोन वितरित किए गए. बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त विजया जाधव ने सांकेतिक रूप से सभी परियोजनाओं की एक-एक महिला पर्यवेक्षिका और सेविका को मोबाइल, चार्जर और टैंपर्ड ग्लास प्रदान किया. इस मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, एलडीएम अबिद हुसैन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, यूआईडी डीपीओ शैलेंद्र मिश्रा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.
सरकार की मंशा को समझें, कार्य में लाएं पारदर्शिता – उपायुक्त
मोबाइल वितरण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकार का उद्देश्य महिला पर्यवेक्षिकाओं और सेविकाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे पोषण ट्रैकर ऐप, टीएचआर के एफआरएस, आधार सीडिंग और लाभुकों के फोटो अपडेट करने जैसे कार्य समय पर पूरा कर सकें. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब मोबाइल या इंटरनेट की कमी को बहाना नहीं बनाया जा सकता.
सरकार ने सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं और सेविकाओं को मोबाइल फोन के साथ-साथ वार्षिक मोबाइल रिचार्ज राशि भी उपलब्ध कराई है. महिला पर्यवेक्षिकाओं को ₹2000 और सेविकाओं को ₹1500 का रिचार्ज दिया गया है, जिसकी राशि पहले ही हस्तांतरित कर दी गई है. उपायुक्त ने सभी से अपने दायित्वों को शत-प्रतिशत निभाने की अपील की.
2,256 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेगा मोबाइल
कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 43 महिला पर्यवेक्षिकाओं और 2,256 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल वितरित किए जाएंगे. शेष मोबाइल परियोजना स्तर पर सीडीपीओ के माध्यम से दिए जाएंगे. सभी सीडीपीओ को मोबाइल किट सौंप दी गई है.
सरकार के इस कदम से महिला पर्यवेक्षिकाओं और सेविकाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने में मदद मिलेगी, जिससे पोषण संबंधी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा सकेगा.