Homeबोकारोमां की पुण्यतिथि पर चार सौ गरीबों को कराया भोजन, सादगी से...

मां की पुण्यतिथि पर चार सौ गरीबों को कराया भोजन, सादगी से मनाया गया कार्यक्रम

मां की पुण्यतिथि पर चार सौ गरीबों को कराया भोजन, सादगी से मनाया गया कार्यक्रम
नावाडीह
नावाडीह प्रखंड के उपरघाट स्थित बरई पंचायत के जुड़ामाना निवासी और समाजसेवी नागेश्वर सिंह ने अपनी मां स्व. रंभा देवी की 13वीं पुण्यतिथि सादगी और सेवा के साथ मनाई. इस अवसर पर उन्होंने अपने आवास पर चार सौ गरीब लोगों को भोजन कराया.

भाई के निधन के कारण वस्त्र वितरण नहीं किया

समाजसेवी नागेश्वर सिंह ने बताया कि हर वर्ष वे मां की पुण्यतिथि पर गरीबों को कंबल, बच्चों को स्वेटर और अन्य वस्त्र दान करते थे. लेकिन इस वर्ष उनके भाई के निधन के चलते उन्होंने केवल भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सच्ची सेवा है और इसी सोच के साथ वे अपनी कमाई का 25% हिस्सा हर साल पुण्यतिथि पर गरीबों की सेवा में खर्च करते हैं.

कार्यक्रम में सादगी और सेवा का संदेश

नागेश्वर सिंह ने बताया कि मानवीय सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। कार्यक्रम में शामिल समाजसेवियों ने भी उनके इस प्रयास की सराहना की.

इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य मेघनाथ तुरी, पूर्व उपमुखिया हेमलाल महतो, समाजसेवी बलि रजक, अरुण साव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम ने समाज में सादगी और सेवा का संदेश देते हुए पुण्यतिथि को सार्थक रूप प्रदान किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular