माकपा की जीबी बैठक गोमिया में संपन्न, आगामी विधानसभा चुनाव पर बनाई रणनीति
बेरमो/डेस्क
माकपा गोमिया प्रखंड कमेटी की जीबी बैठक रविवार को पार्टी नेता विनय महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में गोमिया लोकल कमेटी के सचिव विनय स्वर्णकार ने रिपोर्ट पेश की.
बैठक में मौजूद माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने बताया कि पार्टी राज्य की 9 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. वाम दल कुल 22 से 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. जिन सीटों पर माकपा या अन्य वाम दलों के उम्मीदवार नहीं होंगे, वहां माकपा बीजेपी और आजसू गठबंधन को हराने के लिए सक्रिय रूप से काम करेगी. उन्होंने कहा, इस चुनाव में जनता के सामने हमारा नारा है कि माकपा और वामदलों की ताकत को मजबूत किया जाए. जल्द ही राज्य सचिव मंडल की बैठक में यह तय किया जाएगा कि जिन सीटों पर वाम दलों का उम्मीदवार नहीं है, वहां किन्हें समर्थन दिया जाएगा.
जिला सचिव मंडल के सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास, श्याम सुंदर महतो, और राकेश कुमार ने कहा कि यह चुनाव झारखंड की जनता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जमीन, रोजगार, विस्थापन, और पलायन जैसे बड़े मुद्दे वर्तमान में राज्य की प्रमुख समस्याएं बन चुकी हैं। इन मुद्दों को विधानसभा में उठाने के लिए वाम दलों का प्रतिनिधित्व जरूरी है.
बैठक में चर्चा हुई कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र के संबंध में जल्द ही पार्टी अपना रुख स्पष्ट करेगी. बोकारो जिला कमेटी की आगामी बैठक में सभी विधानसभा सीटों की चुनावी रणनीति की घोषणा की जाएगी.
बैठक में गोमिया लोकल कमेटी के सदस्य लखन महतो, शंकर प्रजापति, घनश्याम महतो, गौतम पांडे, अजय कुमार, भुनेश्वर महतो, भोला स्वर्णकार, राजेंद्र प्रजापति, पुरण मांझी, केशु कमार, हरिचरण सिंह, शंकर यादव, रामचंद्र ठाकुर, विश्वचंद्र रिकी, राजेश महतो, और मनोज महतो समेत कई सदस्य उपस्थित रहे.