Homeबोकारोमादक पदार्थों के दुरूपयोग को समाप्त करने के लिए चलाया जाएगा जागरूकता...

मादक पदार्थों के दुरूपयोग को समाप्त करने के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

मादक पदार्थों के दुरूपयोग को समाप्त करने के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

Bokaro: समाज कल्याण, महिला बाल विकास विभाग के निदेशक शशि प्रकाश झा ने बोकारो परिसदन में शनिवार को बैठक की. बैठक में जिले के सभी सीडीपीओ शामिल थे. उन्होंने कहा कि 19 जून से 26 जून तक मादक पदार्थों के दुरूपयोग को समाप्त करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाना है. इसी क्रम में जिले में भी जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा.

बैठक के क्रम में समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा से जागरूकता अभियान की तैयारियों की जानकारी ली. कहा कि सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर जागरूकता अभियान को सफल बनाना है. तिथिवार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है.  इसमें समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है. सभी विभाग आम जन मानस के बीच जागरूकता को लेकर का कार्यक्रम आयोजित करेंगे. बैठक में विभाग के निदेशक ने इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular