मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय नावाडीह में रेल प्रोजेक्ट के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
Nawadih: मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय नावाडीह में सोमवार को विद्यालय परिवार द्वारा रेल प्रोजेक्ट के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. बता दें कि प्रत्येक सप्ताह सभी सरकारी विद्यालयों में रेल प्रोजेक्ट के तहत साप्ताहिक परीक्षा आयोजित की जाती है ताकि विद्यार्थियों का सतत और निरंतर मूल्यांकन किया जा सके. परीक्षा के भय से मुक्त करते हुए विद्यार्थियों के समझ का आकलन किया जा सके और उत्कृष्ट शिक्षण प्रदान किया जा सके.
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन तिवारी ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने से सभी विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा का भाव जागेगा, जिससे शिक्षा-शिक्षण में सुधार होगा. विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रमाण पत्र वितरित किए गए. मौके पर शिक्षक सरोज कुमार ठाकुर, सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद शुक्ला, ललन कुमार दास, प्रवीण कुमार रजवार, विवेक पांडे आदि उपस्थित थे.