मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी-सह-विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन
Nawadih: मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, नावाडीह में मंगलवार को बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में विद्यालय के अभिभावकों के बीच विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास, उपस्थिति, विद्यालय में उपलब्ध सुविधाएँ, विद्यार्थियों को मिलने वाले सरकारी लाभ आदि पर चर्चा की गई.
अभिभावकों को विद्यालय भ्रमण कराते हुए पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्युटर लैब, स्मार्ट कक्षा और खेल-कूद की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही, विद्यालय प्रबंधन समिति का तीन साल पूरा होने पर समिति का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से पूर्णिमा देवी को अध्यक्षा चुना गया.
विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन तिवारी ने सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए विद्यालय विकास में विद्यालय प्रबंधन समिति के योगदान, कार्य और दायित्व पर चर्चा की. मौके पर मुखिया गायत्री देवी, कर्मी देवी (पूर्व अध्यक्ष), सभी शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे.