Homeझारखंडमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने 49 वें जन्म दिवस के अवसर पर...

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने 49 वें जन्म दिवस के अवसर पर गृह रक्षकों (स्वंयसेवकों) को दी बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने 49 वें जन्म दिवस के अवसर पर गृह रक्षकों (स्वंयसेवकों) को दी बड़ी सौगात

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने 49 वें जन्म दिवस के अवसर पर गृह रक्षकों (स्वंयसेवकों) को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने गृह रक्षकों (स्वंयसेवकों) को पुलिस कर्मियों के समकक्ष दैनिक कर्तव्य पारिश्रमिक दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. इसके तहत गृह रक्षकों (स्वंयसेवकों) को पुलिस कर्मियों के समकक्ष दैनिक कर्तव्य पारिश्रमिक के रूप में एक हज़ार अठासी रुपए ( ₹1088/-) प्रतिदिन की दर से भुगतान किए जाने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की इस पारित प्रस्ताव की मंजूरी को लेकर पूरे झारखंड के होमगार्ड जवानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस संबंध में झारखंड राज्य गृह रक्षा वाहिनी संघ बोकारो के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार रवि ने कहा कि सरकार गठन के बाद राज्य के नये मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को उनके आवास में जाकर गुलदस्ता भेंट व स्वागत कर बधाई दी गई थी.
उल्लेखनीय है कि जब पूरे विश्व में कोरोना वायरस प्रचंड रूप अख्तियार किया था उस समय झारखंड गृह रक्षा वाहिनी संघ बोकारो जिला समिति अपनी एक दिन का दैनिक कर्तव्य भत्ता -500/रू प्रत्येक जवानों ने जमा कर राज्य के दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो शिक्षा व मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री राहत कोष में 50000/(पचास हजार रुपए) का डिमांड ड्राफ्ट तैयार कर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को सौंपा गया था. उसके पूर्व भी कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य के गृह रक्षकों के कल्याण के लिए मांग पत्र सौंपा गया था. इस खुशी पर जिला अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार हांसदा, बेनी सिंह, भक्ति प्रसाद मंडल, कैलाश नाग, धनसिंह लोहरा, चंचला देवी, रोबिन कुमार डे, गुलबाबू अंसारी, छत्र धारी महतो, मुकेश कुमार महतो, अताबुद्दीन अंसारी, बिरेन केवट, राजेन्द्र केवट, बैजनाथ पांडेय, राजेन्द्र कुमार दास,बिनोद बिमोचन, पंकज कुमार शर्मा, शोभा गुप्ता, सविता कुमारी, बिनोद ठाकुर, नीतीश कुमार, संतोष कुमार, रितेश कुमार, नृपेन्द्र नाथ महथा, कामीकांत तिवारी, योगेन्द्र महतो, केदारनाथ सिंह, परशुराम महतो, दिलीप टुडू, मनोज कुमार महतो, धीरेन्द्र कुमार दास, संजय कुमार महतो, विजय मुखर्जी, रामवृक्ष रजवार, जितेन्द्र कुमार महतो, कैलाश प्रसाद हांसदा, ललित कुमार दास, प्रेम लता लकड़ा, अनिता टोपनो, सक्रिया देवी, करुणा देवी, बिरेंद्र यादव,पूर्णिमा, सुनिता टोपनो, अनीता कुमारी, आशा कुमारी, राधा कुमारी,, मितभाषी प्रसाद, नरेश चौहान, सोहन यादव, अनिल साव, संजय तुरी, राकेश कुमार रजवार, रणविजय महतो, रेणु कुमारी, सरस्वती हांसदा, ललिता कुमारी, नरेश महतो, अनिल महतो, रवि शंकर पासवान, पिंटू राम तुरी, धनेश्वर करमाली, मंजू कुमारी, दमयंती सिरका, आरती कुमारी, दिलीप रविदास, धनेश्वर नायक, धीरज कुमार तिवारी, विजय यादव सहित अन्य सैकड़ों जवानों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बधाई दी है. वर्तमान में इन्हें पांच सौ रुपए मात्र (₹500/-) प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाता है. बता दें कि वर्तमान में विधि- व्यवस्था के लिए गृह रक्षकों की संख्या तीन हज़ार पांच सौ सताईस (3527) है. तथा अन्य प्रतिष्ठानों को मिलाकर लगभग चोबीस हजार जवान राज्य भर में है.

RELATED ARTICLES

Most Popular