Homeबोकारोमुठभेड़ में मारे गए व्यक्तियों को लेकर मैजिस्ट्रियल जांच, 6 सितंबर तक...

मुठभेड़ में मारे गए व्यक्तियों को लेकर मैजिस्ट्रियल जांच, 6 सितंबर तक सूचना देने की अपील

मुठभेड़ में मारे गए व्यक्तियों को लेकर मैजिस्ट्रियल जांच, 6 सितंबर तक सूचना देने की अपील
गोमिया
16 जुलाई 2025 को गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा जंगल में पुलिस और भाकपा (माओवादी) उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए दो व्यक्तियों के संबंध में अनुमंडल प्रशासन ने सम्यक् जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान माओवादी संगठन के एसजेडसीएम (SZCM) सदस्य कुँवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी उर्फ सदे, पिता करमा मांझी, ग्राम बिरहोरडेरा, थाना गोमिया, तथा दूसरे मृतक बलदेव मांझी, थाना पेंक-नारायणपुर, प्रखंड नावाडीह के रूप में हुई थी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुरोध पर मैजिस्ट्रियल जांच, पोस्टमार्टम, हाथ धुलाई, वीडियोग्राफी सहित तमाम प्रक्रिया मैजिस्ट्रेट की निगरानी में पूरी की गई है।
अब अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुआ ने इस घटना की पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों से 6 सितंबर 2025 तक किसी भी प्रकार की साक्ष्य, सूचना या आपत्ति मौखिक अथवा लिखित रूप में अनुमंडल कार्यालय, बेरमो (तेनुघाट) में प्रस्तुत करने की अपील की है।
यह पहल इस संवेदनशील मामले में जनसहभागिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!