मॉडर्न स्कूल में अभिभावक शिक्षक बैठक, प्रतिभाशाली छात्र सम्मानित
गोमिया
गोमिया प्रखंड के ग्राम पंचायत ससबेडा पूर्वी अंतर्गत मॉडर्न उच्च विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया अंशु कुमारी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी, शिक्षक गौतम कुमार चौधरी, नमिता कुमारी, अमर शक्ति प्रसाद, पिंटू पासवान और आशीष कुमार मौजूद रहे।
बैठक में मुखिया अंशु कुमारी ने अभिभावकों को विशेष संदेश देते हुए बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा साधन है।
इसी दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों पर भी खुशी व्यक्त की गई। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रीति बास्के (कक्षा 10) ने 400 और 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, योगेंद्र महतो (कक्षा 10) ने लॉन्ग जंप और सरस्वती कुमारी ने शॉटपुट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। इन सभी विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन एवं पंचायत की ओर से मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।