मोटरसाइकिल और ऑटो की टक्कर में होमगार्ड जख्मी
गोमिया
गोमिया थाना के सवांग-केंदुआ कोचा के निकट मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा की जोरदार टक्कर में ओएनजीसी में कार्यरत होमगार्ड जवान बंकी रजवार घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बंकी रजवार सवांग से अपनी बाइक पर पानी लेकर वापस कार्यस्थल पर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक ऑटो रिक्शा से टक्कर हो गई।
हादसे में मोटरसाइकिल सवार बंकी रजवार को सिर पर चोट आई है, जिसके लिए तीन टांके लगाए गए हैं। वहीं ऑटो रिक्शा में सवार कई लड़कियां भी घायल हुई हैं। बताया गया कि ये सभी लड़कियां कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण लेकर गोमिया की ओर से सवांग लौट रही थीं।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गई, जिससे उसमें बैठी सभी छात्राओं को चोटें आईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। होमगार्ड जवान बंकी रजवार ने इसकी सूचना गोमिया थाना को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
