युवा अयोग्य के अध्यक्ष ने अरोग्य अमृत प्रतिष्ठान का किया उद्घाटन
Bermo: झारखंड सरकार युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव और सीसीएल राकोमयू के वर्किंग अध्यक्ष महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने रविवार को राम रतन हाई स्कूल फुसरो के समीप आरोग्य अमृत तुल्य प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुमार गौरव ने व्यवसाय में ग्राहकों के प्रति ईमानदारी और संतुष्टि की महत्वता पर जोर दिया. उन्होंने युवाओं को स्व-रोजगार की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि अपना व्यवसाय शुरू करना और दूसरों को रोजगार देना महत्वपूर्ण है.
इस प्रतिष्ठान को लछमण सिंह, संजीव सिंह और राजीव सिंह ने शुरू किया है. प्रतिष्ठान के निदेशक राजीव कुमार सिंह ने ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता देने की बात कही. उद्घाटन समारोह में विभिन्न समाजसेवी और स्थानीय नेता भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस नई पहल की सराहना की.