Homeबोकारोयोगेंद्र प्रसाद बने मंत्री, घर से मां का आशीर्वाद लेकर शपथ लेने...

योगेंद्र प्रसाद बने मंत्री, घर से मां का आशीर्वाद लेकर शपथ लेने गए

योगेंद्र प्रसाद बने मंत्री, घर से मां का आशीर्वाद लेकर शपथ लेने गए
अनंत/बेरमो
गोमिया विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता योगेंद्र प्रसाद ने हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार समारोह में राज्य मंत्रिपरिषद सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

शपथ ग्रहण से पहले श्री प्रसाद ने अपने पैतृक आवास मुरुबंदा में अपनी मां के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और दिवंगत पिता को नमन करते हुए राजभवन के लिए रवाना हुए. इस अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा, “मुख्यमंत्री हेमंत बाबू ने गोमिया को जो सम्मान दिया है, उसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. आदरणीय गुरुजी शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री ने जिस विश्वास के साथ मुझे मंत्रिपरिषद में शामिल किया है, उस पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूंगा.

श्री प्रसाद के मंत्री बनने पर गोमिया क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं ने इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि श्री प्रसाद का मंत्री बनना गोमिया के लिए गर्व की बात है और इससे विकास कार्यों को नई गति मिलेगी.

शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के कई वरिष्ठ नेता, गणमान्य व्यक्ति और झामुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे. गोमिया के लोगों को उम्मीद है कि श्री प्रसाद अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए क्षेत्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular