रांची: नशा मुक्ति व जागरुकता को लेकर जीबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने निकाला प्रभातफेरी
Ranchi: जीबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के
प्रधानाचार्य चंदन भारती क़े अगुवाई में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति जागरुकता को लेकर प्रभातफेरी निकाली गई. प्रभातफेरी में स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्तियां थामे पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गगनभेदी नारों के साथ लोगों को नशा न करने का संदेश दिया. आगे उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि नशा नाश का द्वार है, और पर्यावरण हमारी जान है. सदा रखें इसका ध्यान का संदेश दिया. इतना ही नहीं हर एक व्यक्ति एक पेड़ लगाने का भी आग्रह किया और पर्यावरण के प्रति लोगों को प्रेरित किया. प्रभातफेरी सुकुरहुटू, बाजार टांड़ रींग रोड भ्रमण कर पुनः विधालय पहुंचा. प्रभातफेरी को सफल बनाने में प्रधानाचार्य के आलवा शिक्षक शिक्षिकाओं में अजय कुमार पुण्डरीयार, अंजना झा, कुंदन कुमार सिंह, सहादेव महतो, कुंदन यादव, सौरभ अधिकारी शामिल हैं. साथ स्थानीय प्रबुद्ध लोगों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ.
