Homeबोकारोराज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 को ललपनिया आएंगे

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 को ललपनिया आएंगे

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 को ललपनिया आएंगे

Gomia: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 सितंबर को ललपनिया आएंगे. ललपनिया में राज्य स्तरीय “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम बोकारो और रामगढ़ जिलों के लिए आयोजित किया जा रहा है.

बुधवार को इस कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने की. मौके पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो भी मौजूद थे. इसके अलावा रामगढ़ के डीसी चंदन कुमार, और दोनों जिलों के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे. डीसी ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपेड का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों दिशा निर्देश दिया.

इस मौके पर श्री महतो ने कहा कि ललपनिया में आयोजित यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सैंकड़ों योजनाओं की स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों और असहायों को उनके हक और अधिकार प्रदान किए जाएंगे, जिससे लोगों में काफी उत्साह है. राज्य भर के लोग इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular