बेरमो: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम 11 जुलाई को करेगी बोकारो जिला का दौरा
Bermo: राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो ने रांची स्थित आयोग के अपने दफ्तर में साप्ताहिक बैठक की. इस बैठक में आयोग के सभी सदस्य एवं सदस्य सचिव शामिल हुए. श्री महतो की अध्यक्षता में संपन्न इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर निर्णय लिए गए, जिनमें पाटरा जाति को झारखंड राज्य के पिछड़े वर्गों की सूची(अनुसूची ||) में शामिल करने संबंधी प्राप्त आवेदन पर 09.07.2024 के पूर्वाह्न 11 बजे सुनवाई निर्धारित करने का निर्णय हुआ. बोकारो जिले से प्राप्त आवेदनों के आलोक में बोकारो जिला के संबंधित पदाधिकारियों द्वारा कृत कार्रवाई की समीक्षा के लिए 11 एवं 12 जुलाई को आयोग की टीम का बोकारो जिला में परिभ्रमण निर्धारित किया गया. इस टीम में अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद के अलावा सदस्य केशव महतो कमलेश, नंदकिशोर मेहता एवं सदस्य सचिव कृष्ण कुमार सिंह रहेंगे. इसी प्रकार, कशगड़िया/कसगड़िया जाति को पिछड़े वर्गों की सूची में शामिल करने संबंधी प्राप्त आवेदन पर स्थानीय जांच के लिए आयोग की टीम द्वारा 18 एवं 19 जुलाई को गुमला एवं खूंटी जिला का भ्रमण करेगी.
आयोग ने अपने दफ्तर में साप्ताहिक बैठक की, जिसमें सभी सदस्य एवं सदस्य सचिव शामिल हुए. अध्यक्ष श्री महतो की अध्यक्षता में संपन्न इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर निर्णय लिए गए.