रोड सेफ्टी संदेश के साथ पांच दिवसीय ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
गोमिया
गोमिया प्रखंड के होसिर यूथ सेंटर फुटबॉल मैदान में रोड सेफ्टी को लेकर आयोजित पांच दिवसीय ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी सूरज लाल सिंह, जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह, भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, रितेश यादव, पंकज जैन एवं राजेश विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन मैच बोकारो एफसी और लोकल बॉयज क्लब के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए बोकारो एफसी ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच रोमिल स्टार क्लब और तुलबुल वाईएससी क्लब के बीच हुआ, जिसमें रोमिल स्टार क्लब ने गोल दागकर मुकाबला अपने नाम किया। वहीं तीसरा मुकाबला बोकारो एफसी और रोमिल स्टार क्लब के बीच खेला गया, जिसमें रोमिल स्टार क्लब ने एक बार फिर जीत हासिल कर अपनी मजबूती दिखाई।
टूर्नामेंट के आयोजक मितभाषी प्रसाद, धीरज कुमार, प्रवीण कुमार, अभिषेक प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, विद्यानंद प्रसाद, अजय प्रसाद, बिरजू राम, ललित प्रसाद, प्रकाश राम, चंदन प्रसाद, शुभम कुमार, गौतम केवट एवं चंद्रदिन नारायण देव ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता टीम को 50 हजार रुपये, उपविजेता को 40 हजार रुपये तथा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को 10-10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करना स्वयं के जीवन के साथ खिलवाड़ है। सड़क दुर्घटनाएं परिवार की खुशियां और मुस्कान छीन लेती हैं। इसी संदेश को समाज तक पहुंचाने के लिए खेल के माध्यम से यह आयोजन किया गया है।
