Homeबोकारोललपनिया छरछरिया धाम में उत्पन्न विवाद को लेकर प्रखंड कार्यालय में हुई...

ललपनिया छरछरिया धाम में उत्पन्न विवाद को लेकर प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक

ललपनिया छरछरिया धाम में उत्पन्न विवाद को लेकर प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक

गोमिया।
ललपनिया के छरछरिया धाम उत्थान समिति ट्रस्ट एवं लुगु बुरु घंटा बाड़ी धोरोमगढ़ के बीच उपजे विवाद को लेकर सोमवार को गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में दोनों पक्षों के पदाधिकारी, सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व कई प्रबुद्धजन शामिल हुए. इसमें बताया गया कि छरछरिया धाम स्थित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ आगामी 28 जून से लेकर 8 जुलाई तक संपन्न होगी. इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर यज्ञ स्थल में अभी तक जो स्थाई निर्माण हुआ है, इसके अलावा अन्य कोई स्थाई निर्माण न हो. प्राकृतिक चीजों और गुफा से किसी प्रकार का छेड़छाड़ न हो. यहां कोई स्थाई निर्माण न हो. लुगु पहाड के बीच जंगल में हनुमान मंदिर के अतिरिक्त कोई अन्य निर्माण कार्य न हो. यज्ञ स्थल में अखंड हरि कीर्तन के लिए अस्थाई शेड का निर्माण कराया जाए. उक्त सभी बिंदुओं में दोनों पक्षों के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सहमति जताया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से सीओ प्रदीप कुमार महतो, बोकारो जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, गोमिया इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी ललपनिया, मुखिया कोदवाटांड़ मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!