Homeबोकारोललपनिया थाना में थाना दिवस का आयोजन, भूमि विवाद के 13 मामलों...

ललपनिया थाना में थाना दिवस का आयोजन, भूमि विवाद के 13 मामलों का हुआ चयन

ललपनिया थाना में थाना दिवस का आयोजन, भूमि विवाद के 13 मामलों का हुआ चयन
अनंत/गोमिया
गोमिया प्रखंड के ललपनिया थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर अंचल अधिकारी आफताब आलम ने ग्रामीणों की जमीन से संबंधित समस्याओं को सुना. कार्यक्रम में जागेश्वर बिहार, रहवन ओपी, महुआटांड़ और ललपनिया थाना क्षेत्र के भूमि विवाद से जुड़े कुल 13 मामलों का चयन किया गया.

थाना दिवस के दौरान एक मामले का निपटारा मौके पर ही किया गया, जबकि बाकी 12 मामलों में दोनों पक्षों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सरकारी अमीन द्वारा भूमि मापी कराने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई. अंचल अधिकारी ने दोनों पक्षों को भूमि मापी पूरी होने तक शांति बनाए रखने का निर्देश दिया.

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से छोटी-मोटी विवादों को आपसी सहमति से सुलझाने की अपील की गई. इस अवसर पर विभिन्न थानों के थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने थाना दिवस के आयोजन की सराहना की और इसे विवादों के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

RELATED ARTICLES

Most Popular