Homeबोकारोलहिया गांव के खेत में मिला 38 वर्षीय ग्रामीण का शव, पुलिस...

लहिया गांव के खेत में मिला 38 वर्षीय ग्रामीण का शव, पुलिस कर रही है जांच

लहिया गांव के खेत में मिला 38 वर्षीय ग्रामीण का शव, पुलिस कर रही है जांच
नावाडीह
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र के लहिया गांव में रविवार को एक ग्रामीण का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पेक नारायनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने शव की पहचान 38 वर्षीय रोहित मरांडी के रूप में की है, जो पलामू पंचायत के गीदरपटका गांव का निवासी था. पेक थाना प्रभारी लिंडा ने बताया कि शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया.
थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक को मिर्गी की बीमारी थी, और प्रथम दृष्टया मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. शव का पोस्टमार्टम सोमवार को परिजनों की उपस्थिति में कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है. पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!