लातेहार के हेहेगड़ा कुंमडी के बीच रेल हादसा, कई यात्री के हताहत होने की खबर
लातेहार: रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने की अफवाह सुनकर यात्री ट्रेन से उतर कर भागने लगे. भागने के दौरान माल गाड़ी की चपेट में आने से कई लोगों की हताहत होने की खबर आ रही है. हालांकि अभी तक इस हादसे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि किसी ने ट्रेन के इंजन में आग लगने की अफवाह उड़ा दी. आग लगने की बात सुनते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और ट्रेन से उतर कर भागने लगे. इसी दौरान दूसरी पटरी पर मालगाड़ी गुजर रही थी गई है जिसकी चपेट में कई यात्री आ गए हैं. अब तक तीन यात्रियों की मौत हो जाने की खबर मिल रही है, मगर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.