लापता बच्ची को लेकर गोमिया पुलिस ने जारी की सूचना
गोमिया
गोमिया पुलिस के द्वारा एक लापता बच्ची को लेकर सूचना जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बच्ची नवादा (बिहार) की रहने वाली है। आज दिन में वह बस से गोमिया चौक पर उतरी थी। उसके परिजनों ने बताया है कि बस से उतरने के बाद वह अपने रिश्तेदार के घर नहीं पहुँची है और उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
गोमिया पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति ने इस बच्ची को कहीं देखा हो या उसके बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया तत्काल गोमिया थाना को सूचित करें ताकि उसे सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाया जा सके।
