लुगु बुरु धोरोम गाढ़ राजकीय महोत्सव की तैयारी तेज, एसडीओ ने किया स्थल निरीक्षण
गोमिया
लुगु बुरु धोरोम गाढ़ ललपनिया में राजकीय महोत्सव की तैयारी को लेकर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने मंगलवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ गोमिया सीओ आफताब आलम, बीडीओ महादेव कुमार महतो, ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान टीम ने मुख्य मंच क्षेत्र, टेंट सिटी, पुलिस ठहराव स्थल, पुनई स्थान तथा पार्किंग एरिया का जायजा लिया। अधिकारियों ने आगंतुकों की सुविधा को देखते हुए शौचालय और पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही सीसीटीवी कैमरा, लाइटिंग और टेंट निर्माण की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि इस वर्ष महोत्सव को बेहतर और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी विभागों का समन्वय जरूरी है। उन्होंने फुसरो नगर निगम, जिला नजारत, तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बता दें कि राजकीय महोत्सव 3 से 5 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के शामिल होने की संभावना है।
