लोयोला के आँगन में – “आजादी का जश्न, दिल से देश के लिए”
गोमिया
चलो झुक कर सलाम करें, जिसकी शान तिरंगा है, जिसकी आन भी तिरंगा है, और जिसका अभिमान भी तिरंगा है।
15 अगस्त 2025 को लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल, गोमिया में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति की भावना के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर सीरियक जोसेफ एवं प्राचार्या सिस्टर सेरिन द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। पूरे वातावरण में राष्ट्रगान की गूंज ने एकता और गर्व की भावना भर दी।
विद्यालय के चारों हाउस गांँधी, जेवियर, अल्फोंसा और टेरेसा – के विद्यार्थियों ने अनुशासित परेड प्रस्तुत की। इसके बाद देशभक्ति गीत,लोक नृत्य, हिंदी भाषण (कक्षा 10 की रितिका) एवं अंग्रेजी भाषण (कक्षा 8 का उत्कर्ष) ने सभी का मन मोह लिया। नाट्य प्रस्तुति “ऑपरेशन सिंदूर” ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भावपूर्ण तरीके से जीवंत कर दिया।
मुख्य अतिथि फादर सीरियक जोसेफ ने अपने उद्बोधन में कहा-“आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि आज़ादी हमें सहज नहीं मिली, बल्कि इसके लिए असंख्य बलिदान दिए गए। विद्यार्थियों, आप हमारे देश का भविष्य हैं। मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी को अपना जीवन मंत्र बनाइए। देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं,बल्कि कर्मों में झलकनी चाहिए।”
कार्यक्रम का संचालन निहारिका एवं मौली ने सुचारू रूप से किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक टिंकू द्वारा प्रस्तुत किया गया। सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं में, परमेश्वर, गौतम, दीपक लकडा, बोनी, सुजीत, दीपक रविदास, नीलकण्ठ, सूरज, विनय, प्रकाश यादव, अमित, देव प्रकाश, सि.दया,कान्ता , मेरी, प्रिया, अनिता, सुजाता, रंजिता, मरियम, सुसाना,सुषमा, अंजु, अनुभा, अनुराधा, सिलबिया मैम सभी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष और यादगार बना दिया।यह समारोह न केवल आज़ादी के महत्त्व को याद दिलाने वाला था, बल्कि एकता, प्रेम और देशभक्ति की अद्भुत मिसाल भी बना।