Homeबोकारोवामदलों की उपेक्षा पर भड़का गुस्सा, गोमिया अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

वामदलों की उपेक्षा पर भड़का गुस्सा, गोमिया अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

वामदलों की उपेक्षा पर भड़का गुस्सा, गोमिया अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गोमिया
गोमिया अंचल कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक से वामदलों को आमंत्रित नहीं किए जाने पर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। इस उपेक्षा के खिलाफ वामपंथी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को गोमिया अंचलाधिकारी आफताब आलम से मिला और नाराजगी जताई।
प्रतिनिधिमंडल ने अंचलाधिकारी को एक लिखित पत्र सौंपा, जिसमें बताया गया कि 12 जुलाई 2025 को मतदाता सूची और चुनावी तैयारियों को लेकर अंचल कार्यालय में राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन उसमें वामदलों को आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ बताते हुए गहरी नाराजगी प्रकट की।
नेताओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा बार-बार वामदलों की अनदेखी की जा रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रतिनिधियों ने मांग की कि भविष्य में इस तरह की बैठकों में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को समान रूप से बुलाया जाए, ताकि लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे।
प्रतिनिधिमंडल में माकपा के राकेश कुमार, भाकपा (माले) के सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया शोभा देवी, माकपा के अजय कुमार नायक और अजय कुमार शामिल थे। नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने भविष्य में वामदलों की उपेक्षा जारी रखी, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!