Homeबोकारोविधानसभा चुनाव को लेकर बूथ कमिटी का किया गया चुनाव

विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ कमिटी का किया गया चुनाव

विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ कमिटी का किया गया चुनाव
Kathara: जारंगडीह में कांग्रेस पार्टी का बूथ कमेटी का गठन सफलतापूर्वक किया गया. शुक्रवार को आयोजित इस बैठक में प्रमुख रूप से पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, शैलेन्द्र राम, और बेरमो विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस शामिल थे. इस दौरान चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की गई और सर्वसम्मति से जारंगडीह उत्तरी पंचायत के लिए बूथ अध्यक्ष रवि शंकर दुबे और सचिव इर्शाद चुने गए. वहीं, दक्षिणी पंचायत के लिए किशोर भूईया बुथ अध्यक्ष और सुरज कुमार सचिव चुने गए. इस मौके पर उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बबलू फ्रांसिस ने कहा कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल पूरे इलाके में जो विकास के कार्य किये हैं उसे जनता के बीच पहुंचाना है. बूथ कमिटी की जवाबदेही है कि वे अभी से ही अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क करें और अपने विधायक के कार्यों को उनके तक पहुंचाएं. हर बूथ की जिम्मेवारी है कि वे अपना बूथ पर सर्वाधिक वोट हासिल करे तभी चुनाव में सफलता मिलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular