विधायक और पूर्व विधायक रथयात्रा पूजा में हुए शामिल
डेस्क
गोमिया पंचायत के भदवा खेत एवं होसिर रथटांड़ में रविवार को रथ यात्रा पूजा धूमधाम एवं भक्तिभाव से मनाया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र सहित अन्य देवी देवताओं का पूरे भक्तिभाव से पूजा अर्चना किया गया. इस दौरान पूजा अर्चना के साथ साथ श्रद्धालुओं द्वारा मेला का भी लुत्फ उठाया गया. इस अवसर पर पूजा स्थल पर भजन कीर्तन, प्रवचन आदि का कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर गोमिया विधायक डा लंबोदर महतो, झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक माधवलाल सिंह, जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज एवं आकाश लाल सिंह, मुखिया बलराम रजक व सपना कुमारी, पंसस जनकदेव यादव आदि भी रथ यात्रा पूजा में शामिल होकर पूजा अर्चना किया और मत्था टेका. मौके पर भदवा खेत रथ यात्रा पूजा कमिटी के नारायण रविदास, कन्हाय रविदास, मनोज रविदास, बासदेव रविदास, प्रभु रविदास, रामकिशुन रविदास, बालगोविंद रविदास, कोपेश्वेर यादव, चंद्रदेव, चामू, त्रिपुरारी, लालू, जुनेश्वर, अजय, शिव नारायण, बुधन, विजय, जगरनाथ, शीतल, बसंत, गोविंद, लक्ष्मण, प्रकाश आदि उपस्थित थे.