Homeबोकारोविधायक ने होसिर उच्च विद्यालय के शिक्षकों के बीच अनुदान राशि का...

विधायक ने होसिर उच्च विद्यालय के शिक्षकों के बीच अनुदान राशि का किया वितरण

 

विधायक ने होसिर उच्च विद्यालय के शिक्षकों के बीच अनुदान राशि का किया वितरण

Gomia: गोमिया प्रखंड के उच्च विद्यालय होसिर में बुधवार को विधायक डॉ. लम्बोदर महतो ने स्कूल के शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान विधायक ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के बीच सरकार द्वारा दी गई अनुदान राशि का वितरण भी किया. उन्होंने कहा कि होसिर उच्च विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को बहुत ही कम मानदेय मिलता है, ऐसे में सरकार द्वारा दी गई अनुदान राशि उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करती है.

अनुदान राशि वितरण के बाद विधायक ने विद्यालय के विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों को जिंदगी में आगे बढ़ने की शिक्षा दी. उन्होंने हमेशा सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी. विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने और बड़ी मंजिल हासिल करने के लिए प्रेरित किया.

विधायक के इस शिक्षक रूप को देखकर बच्चों में उत्साह था और सभी खुश नजर आए. उन्होंने बच्चों से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे और गणित के कुछ सवाल ब्लैकबोर्ड पर हल किए. इसके अलावा, उन्होंने बच्चों को संस्कृत भी पढ़ाई. जब विधायक ने छात्रों से झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री का नाम पूछा, तो सभी ने सही जवाब दिया.

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुजीत प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष और विद्यालय के दानदाता घनश्याम राम, अजित सहाय, मोहन नायक, कुलदीप राम, सुधीर ठाकुर, मनोहर राम, विनय साव, शिक्षक दानवीर राम, पंचम लाल यादव, शिक्षिका आरती प्रसाद, कल्याणी कुमारी, पुष्पा कुमारी, कर्मचारी अंकित प्रसाद, प्रीतम प्रसाद, बेबी कुमारी सहित कई लोग शामिल थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular