Homeबिहारविशेष राजस्व शिविरों में उमड़ी भीड़, दाखिल-खारिज के लिए किए आवेदन

विशेष राजस्व शिविरों में उमड़ी भीड़, दाखिल-खारिज के लिए किए आवेदन

विशेष राजस्व शिविरों में उमड़ी भीड़, दाखिल-खारिज के लिए किए आवेदन

बोकारो: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिले के विभिन्न अंचलों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 03 मार्च 2025 तक अलग-अलग हल्का क्षेत्रों में जारी रहेगा। शिविर में खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों एवं आपसी बंटवारे के आधार पर दाखिल-खारिज से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए।

पहले दिन शिविरों का आयोजन
मंगलवार को आयोजित शिविरों में चास अंचल के रानीपोखर, पुनपुनकी, चास; जरीडीह अंचल के टांड़ बालीडीह; कसमार अंचल के पोण्डा, सोनपुरा, मंजुरा; पेटरवार अंचल के पतकी, मर्दाना, सदमाकला; बेरमो अंचल के अरमो; नावाडीह अंचल के मुगोरंगामाटी, चिरूडीह एवं चंद्रपुरा अंचल के तुरियो पंचायत भवन में शिविर आयोजित हुए।

राजस्व मामलों का मौके पर हुआ समाधान
शिविरों में संबंधित अंचलाधिकारियों ने भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, उत्तराधिकार और अन्य राजस्व संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। साथ ही, कई मामलों में अग्रतर कार्रवाई के लिए आवेदन भी प्राप्त किए गए।

अपर समाहर्ता ने दिया प्रचार-प्रसार का निर्देश
अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने शिविरों की निगरानी की और संबंधित अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि अधिक से अधिक लोग इन शिविरों का लाभ उठा सकें।

शिविरों में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपने राजस्व संबंधी मामलों का समाधान कराया। प्रशासन का यह प्रयास जनता को बड़ी राहत देने वाला साबित हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!