वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और कोचों को किया सम्मानित
बोकारो
वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड द्वारा संचालित ईएसएल तीरंदाजी अकादमी ने सियालजोरी स्थित परिसर में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा तीरंदाजों और उनके कोचों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने हालिया तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। अकादमी की स्थापना वर्ष 2020 में हुई थी और तब से अब तक इसके खिलाड़ियों ने 190 से अधिक पदक जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। हाल ही में आयोजित 15वीं झारखंड राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 में भी अकादमी के तीरंदाजों ने दमदार प्रदर्शन किया।
सम्मानित होने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में चितरंजन टुडू (1 स्वर्ण), बानी कुमारी और तन्नू कुमारी (2-2 स्वर्ण), सत्यमी कुमारी और सुहाना परवीन शामिल हैं। वहीं, कृतिका कुमारी को निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एक विशेष रिकर्व धनुष भेंट किया गया।
कोचिंग स्टाफ को भी सम्मानित किया गया, जिनमें मुख्य कोच बुदेश्वर मुर्मू, सहायक कोच संजू कुमारी और शारीरिक प्रशिक्षक एसपी घोष शामिल रहे। इन सभी को खिलाड़ियों के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए विशेष रूप से सराहा गया।
इस अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड के उप निदेशक (केंद्रीय इंजीनियरिंग) दुर्गा प्रसन्ना पांडा, बोकारो जिला तीरंदाजी संघ की सचिव अंजला सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच रफीक आलम और पंचायत समिति सदस्य पशुपति महतो उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अकादमी के सभी 50 प्रशिक्षणार्थियों को नई यूनिफॉर्म, जूते और तीरंदाजी गियर की किट वितरित की गई। यह ईएसएल की ग्रामीण प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा ने कहा, “हम मानते हैं कि खेल युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम है। यह कार्यक्रम खिलाड़ियों और कोचों की मेहनत का सम्मान है और हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले।”
ईएसएल तीरंदाजी अकादमी ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर पहल है, जो 9 से 21 वर्ष आयु वर्ग के 50 बच्चों को मुफ्त कोचिंग, पोषण, उपकरण और सकारात्मक प्रशिक्षण वातावरण प्रदान करती है। यह अकादमी ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी प्रतिभाओं को तराशकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।