व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
तेनुघाट
सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश बोकारो के निर्देशानुसार 13 सितंबर को व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
इस लोक अदालत के सफल संचालन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया है। पहले बेंच की अध्यक्षता जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी करेंगे, जिनके साथ अधिवक्ता पांडव कुमार पांडेय मौजूद रहेंगे। दूसरे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय और अधिवक्ता कल्याणी को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि तीसरे बेंच में एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल के साथ अधिवक्ता नीरज कुमार बैठेंगे।
बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति की सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सैकड़ों मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन मुवक्किलों को अपने मामले का निपटारा समझौते के आधार पर करना है, वे स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर मामलों का निष्पादन करा सकते हैं।