Homeबोकारोशहीद कॉ. कैलाश महतो का 49वां शहादत दिवस, स्कूली छात्राओं की सांस्कृतिक...

शहीद कॉ. कैलाश महतो का 49वां शहादत दिवस, स्कूली छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति

शहीद कॉ. कैलाश महतो का 49वां शहादत दिवस, स्कूली छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति

बोकारो थर्मल
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित कैलाश स्मारक हाई स्कूल में शुक्रवार को शहीद कॉ. कैलाश महतो का 49वां शहादत दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया. इस अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. उनकी धर्मपत्नी रुक्मणी देवी ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.


डुमरी विधायक जयराम महतो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कॉ. कैलाश महतो ने महाजनों के शोषण के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया, जिसके कारण क्षेत्र से महाजन प्रथा को समाप्त करना पड़ा. उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के 25 साल पूरे होने को हैं, लेकिन यहां के लोगों की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ. विधायक ने युवाओं से शहीदों के आदर्शों को अपनाने और शिक्षित होकर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने की अपील की.

हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद महतो ने कहा, “कॉ. कैलाश महतो ने तत्कालीन हुकूमत और शोषणकारी व्यवस्थाओं के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. महाजनों ने साजिश रचकर उनकी हत्या कर दी, लेकिन उनका बलिदान हमेशा याद रहेगा.

शहादत दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली छात्राओं की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. खेल और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को विधायक और पूर्व सांसद ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में एटक नेता लखनलाल महतो, गणेश प्रसाद महतो, आफताब आलम, चंद्रशेखर झा, धानेश्वर विद्यार्थी, और कई अन्य वक्ताओं ने कॉ. कैलाश महतो के संघर्ष और बलिदान को याद किया। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण, स्थानीय नेता, और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान आयोजक समिति ने विधायक जयराम महतो और पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद महतो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर विमला देवी, रोहित महतो, रूपन देवी, भरत महतो, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, महादेव महतो, और अन्य ग्रामीणों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की.

RELATED ARTICLES

Most Popular