शारदा कॉलोनी में गुरु घासीदास जयंती समारोह संपन्न, समाज में एकता और समरसता का संदेश
बेरमो/डेस्क
फुसरो के शारदा कॉलोनी स्थित मंदिर प्रांगण में बुधवार को गुरु घासीदास बाबा की जयंती धूमधाम और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मनाई गई. इस अवसर पर सैकड़ों महिला-पुरुषों की उपस्थिति में समाज में एकता, भाईचारे और समरसता का संदेश दिया गया.
कार्यक्रम में मुख्य जजमान के रूप में पुजारी भोला भारती, इंदर बाबा, नीलू राम और रोहित जोहले शामिल हुए. आयोजक भोला भारती और चांद शरद लाल ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास का जन्म छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के गिरौद गांव में हुआ था. उन्होंने छुआछूत, ऊंच-नीच और झूठ-कपट जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए जीवनभर संघर्ष किया.
भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि गुरु घासीदास ने सत्य की आराधना के साथ समाज में नई जागृति पैदा की. उन्होंने मानवता की सेवा और सत्य के प्रचार-प्रसार के लिए अपनी तपस्या से प्राप्त शक्ति का उपयोग किया. उनके विचारों और शिक्षाओं ने लाखों लोगों को प्रेरित किया और सतनाम पंथ की स्थापना की. सतनाम पंथ के सात सिद्धांत गुरु घासीदास की मुख्य रचनाओं में शामिल हैं.
बताया गया कि बेरमो में लगातार 44 वर्षों से गुरु घासीदास बाबा की जयंती मनाई जा रही है. इसकी शुरुआत दिवंगत गुलाब सिंह सरदार ने की थी, जो बेरमो चार नंबर के निवासी थे.
समारोह में प्रहलाद राम निखिल, पिताबर, फूल कुमार फुटे, जागेश्वर चौहान, महेश राम, योगेश प्रसाद रात्रे, मोहन बीपी, केशव साहू, मोहनलाल रात्रे, भूमि भारती, प्रेम भारती, कमला देवी, खुशी भारती, नंदनी कुमारी, निलू भारती, कुमेनदर कुमार, सानू रात्रे सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे.