शिक्षक पर छात्रा से अनुचित व्यवहार का आरोप, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
गोमिया
गोमिया थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। विद्यालय के एक शिक्षक बी साहू पर छात्रा के साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि यह हरकत वह बीते कुछ महीनों से कर रहा था।
मामला तब उजागर हुआ जब 22 जुलाई को साइकिल वितरण कार्यक्रम के बाद छात्रा स्कूल लौटी और स्मार्ट क्लासरूम में शिक्षक द्वारा कथित तौर पर फिर से आपत्तिजनक व्यवहार किया गया। इस घटना से आहत छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। परिजनों द्वारा कारण पूछने पर उसने पूरा मामला बताया।
इसके बाद परिजन व ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और शिक्षक से पूछताछ की। प्रारंभ में शिक्षक ने आरोपों से इनकार किया, लेकिन स्थिति बिगड़ते देख ग्रामीणों ने उसे गोमिया पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।