शिलापट्ट तोड़े जाने से तनाव, मामला दर्ज, जयराम ने कहा ओछी राजनीति
बेरमो
नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित गोनियाटो पंचायत में शरारती तत्वों ने विकास योजनाओं के शिलापट्ट को तोड़ दिया। शनिवार को डुमरी विधायक जयराम महतो ने यहां मुख्यमंत्री सड़क योजना और विधायक फंड से कुल पांच योजनाओं का शिलान्यास बड़े समारोह के साथ किया था। लेकिन शनिवार रात ही अज्ञात लोगों ने शिलापट्ट क्षतिग्रस्त कर दिया।
रविवार सुबह जब स्थानीय ग्रामीणों और जेएलकेएम नेताओं को इसकी जानकारी मिली तो गांव में तनाव का माहौल बन गया। इसके बाद जेएलकेएम जिला सचिव खगेंद्र महतो और प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो ने इसकी लिखित शिकायत पेंक-नारायणपुर थाना में दी। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने पूरे मामले की जांच करते हुए अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के बाद से सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। विरोधी दलों पर आरोप लग रहे हैं कि वे विकास कार्यों का विरोध कर रहे हैं। वहीं विधायक टाईगर जयराम महतो ने कहा कि “विकास योजनाओं का शिलापट्ट तोड़ना ओछी राजनीति है। गोनियाटो की सड़कें जर्जर हालत में हैं, इसलिए यहां विकास को प्राथमिकता दी गई है।