श्रमिक कल्याण और एकता दिवस के रूप में मनाई गई कोयला मजदूर नेता सूर्यनाथ सिंह की 11वीं पुण्यतिथि
कई जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
बेरमो
महिला मंडल करगली परिसर में मंगलवार को प्रसिद्ध कोयला मजदूर नेता स्वर्गीय सूर्यनाथ सिंह की 11वीं पुण्यतिथि श्रमिक कल्याण और एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न यूनियनों के नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता मधुसूदन सिंह ने की, जबकि संचालन भाजपा नेता भाई प्रमोद सिंह ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने स्वर्गीय सूर्यनाथ सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि “सूर्यनाथ सिंह ने कोयला मजदूरों के अधिकारों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने बाहरी-भीतरी, जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर श्रमिकों की एकता को मजबूत किया। उनके जीवन से हमें त्याग, समर्पण और सेवा की सीख मिलती है।”

पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि “सूर्यनाथ सिंह हमेशा मजदूर मसीहा के रूप में याद किए जाएंगे। उनके आदर्श और विचार आज भी समाज को प्रेरित करते हैं।”
ढोरी जीएम रंजय सिन्हा ने कहा कि “आज मजदूरों की स्थिति चिंताजनक है, ऐसे में सूर्यनाथ सिंह जैसे नेता की नीतियों को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने गरीब और मजदूरों की आवाज को सदैव बुलंद किया।”
बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार ने कहा कि “सूर्यनाथ बाबू सदैव श्रमिक हितों के लिए तत्पर रहते थे। बेरमो की समावेशी परंपरा उनके जैसे नेताओं की देन है।”
कार्यक्रम में जयनारायण महतो, हीरालाल मांझी, लक्ष्मण नायक, आफताब आलम सहित कई वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय सिंह के नेतृत्व से मजदूरों ने संघर्ष और एकता की राह सीखी।
पीओ रंजीत सिंह, राजीव सिंह, बी.एन. पांडेय, एफएम जी. चौबे, एसओईएंडएम ढोरी के गौतम मोहंती सहित अन्य अधिकारियों ने कहा कि सूर्यनाथ सिंह जैसे नेता समाज में समरसता और श्रमिक एकता के प्रतीक रहे हैं।
डॉ. शंकुतला, डॉ. उषा सिंह और आर. उनेश ने कहा कि स्वर्गीय सिंह ईमानदार और सच्चे नेता के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें कई लोगों ने जांच कराई।
भजन गायक जयप्रकाश चौहान, चाँदी पाठक और केदार सिंह की टीम ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के अंत में रामनरेश दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में एसओएक्स मनोज कुमार, भू-राजस्व पदाधिकारी शंकर झा, सेल ऑफिसर विवेक कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम यूके, भाजपा नेता विनय सिंह, आशुतोष सिंह, प्रकाश सिंह, अर्चना सिंह, भीम महतो, दिनेश सिंह, ब्रिज बिहारी पांडेय, जितेंद्र दूबे, भोलू खान, महताब खान, दीपक महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
