संगठन मे ही शक्ति है, हक और अधिकार के लिए एकजुट रहे–बृजेश किशोर
बेरमो
एससी एसटी और ओबीसी इंप्लाई कोडिनेशन कॉन्सिल सीसीएल के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश किशोर पासवान ने गुरुवार को सीसीएल बीएंडके क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान करगली अतिथिगृह में संगठन के पदाधिकारियो ने उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने संगठन के लोगों के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की। तत्पश्चात सीसीएल बीएंडके एरिया के महाप्रबंधक के रामाकृष्णा अन्य अधिकारियो के साथ बैठ कर सफाई कर्मियों के कटेगरी वन से लेकर कटेगरी तक के तक प्रमोशन, मेन पावर बजट आदि पर चर्चा चाचा की। बात में पत्रकारों से बात करते हुए बृजेश किशोर पासवान ने कहा कि आज हमारे सीसीएल और कोल इंडिया में रोस्टर विजिट, प्रमोशन आरक्षण रोस्टर एवं एससी/एसटी से संबंधित जो प्रश्न है, भारत सरकार का राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, पिछड़ा वर्ग का प्रश्न है वह जो हमारे ग्रास रूट तक है जो सीसीएल प्रोजेक्ट लेबल पर हमारे खास कर हमारे सिडुल कास्ट का जो सिडुल ट्राइब का जो मेंटेन होना चाहिए, वह मेंटेंट नहीं हो रहा है। जिसको लेकर आज हमारा नौवा क्षेत्र का दौरा है जिसको लेकर आज बीएंडके क्षेत्र का विजिट है आज सीसीएल के महाप्रबंधक से भी हमारा चर्चा हुआ है और हमारे एससी एसटी के लाइजन ऑफिसर और स्टाफ ऑफिसर के साथ हमलोग बैठेंगे और जो प्रमोशन से संबंधित जो रोस्टर है उसका भी हम जांच करेंगे और जो हमारा हक और अधिकार है बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर जी के द्वारा जो संविधानिक अधिकार है उस अधिकार के तहत हमलोग लागू कराने को लेकर काम करेंगे। इसको लेकर आज सीसीएल बीएंडके क्षेत्र का दौरा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी जो मेन पावर बजट आया है उस मेन पावर बजट में बहुत से हमारे कटेगरी वन के मजदूर है। खास कर के सफाई कर्मचारी जो कटेगरी वन से लेकर कटेगरी 6 तक प्रमोशन होना चाहिए उनलोगो का प्रमोशन नहीं होता है। उनकी समस्या को भी बात हमलोग करेंगे मेन पावर बजट से ही चर्चा करेंगे और उनकी समस्या का हमलोग निदान करेंगे जो हमारा एससी एसटी सेल है। हमारा सुचारू रूप से चल रहा है की नहीं। मौके पर ओम प्रकाश राम, तेजू रविदास, सूरज पासवान, नरेंद्र कुमार, जयकिशोर पासवान, कृष्णा कुमार महतो, शंभू राम, दिलीप कुमार, मिथुन नायक, नरेश प्रशाद महतो आदि मौजूद थे।